जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेशभर की 71 जिले में 248 जगहों पर छापेमारी

नोएडा, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। स्टेट जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में प्रदेश भर के 71 जिले में 248 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जीएसटी की चोरी करने वालों पर यह छापेमारी की जा रही है। गौतम बुध नगर में भी 16 जगहों पर जीएसटी विभाग की 10 टीमें छापेमारी कर रही है। टैक्स चोरी करने वाली बड़ी कंपनियों और बड़े व्यापारियों पर यह छापेमारी की जा रही है ज्यादातर यह छापेमारी फर्नीचर व्यापारी के दुकान और गोदाम पर की जा रही है।
 
नोएडा, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। स्टेट जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में प्रदेश भर के 71 जिले में 248 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जीएसटी की चोरी करने वालों पर यह छापेमारी की जा रही है। गौतम बुध नगर में भी 16 जगहों पर जीएसटी विभाग की 10 टीमें छापेमारी कर रही है। टैक्स चोरी करने वाली बड़ी कंपनियों और बड़े व्यापारियों पर यह छापेमारी की जा रही है ज्यादातर यह छापेमारी फर्नीचर व्यापारी के दुकान और गोदाम पर की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 71 जिलों में 248 जगहों पर स्टेट जीएसटी टीम की छापेमारी सुबह से ही चल रही है। ज्यादातर उन लोगों पर यह छापेमारी हो रही है जो फर्नीचर से जुड़े कारोबारी है। गौतम बुध नगर में भी सुबह से 10 जगहों पर जीएसटी विभाग की 10 टीमें छापेमारी कर रही है और उसके बाद 6 और जगह पर यह छापेमारी की जाएगी।

जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया है कि ज्यादातर फर्नीचर कारोबारियों पर यह छापेमारी की जा रही है। क्योंकि जब भी यह फर्नीचर बेचते हैं तो लोगों को पक्के बिल की जगह कच्चा बेल देते हैं और साथ ही साथ इस सेल को अपने टर्नओवर में नहीं दिखाते। जिसके चलते यह बिक्री नंबर 2 में चली जाती है और सरकार को राजस्व की प्राप्ति नहीं होती और सरकार को कोई भी जीएसटी नहीं चुकाया जाता।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएनएम