जम्मू-कश्मीर के बालाकोट में नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकवादी मारे गए

जम्मू, 8 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास जारी अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
जम्मू, 8 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास जारी अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सेना ने कहा, बालाकोट में सीमा बाड़ पर तैनात सतर्क सैनिकों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है।

सेना ने यह भी कहा कि राजौरी जिले में धंगरी हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी रहेगा।

धंगरी इलाके में हुए आतंकी हमले में दो नाबालिगों सहित छह लोग मारे गए थे।

--आईएएनएस

सीबीटी