चेन स्नैचर ने चोरी की बालियां निगल लीं, गिरफ्तार
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली में एक चेन स्नैचर ने एक महिला की बालियां खींच ली। महिला ने आरोपी स्नैचर को पकड़ लिया। लेकिन, आरोपी ने अपराध छुपाने के लिए चोरी के आभूषण को निगल लिया।
Jun 24, 2023, 21:47 IST
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली में एक चेन स्नैचर ने एक महिला की बालियां खींच ली। महिला ने आरोपी स्नैचर को पकड़ लिया। लेकिन, आरोपी ने अपराध छुपाने के लिए चोरी के आभूषण को निगल लिया।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना ब्रह्मपुरी इलाके में गुरुवार रात करीब 10 बजे घटी। अधिकारी ने कहा कि पुराने मुस्तफाबाद निवासी आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बालियां बरामद करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, ब्रह्मपुरी की रहने वाली फूलन देवी घर लौट रही थीं, तभी बाइक सवार एक अज्ञात व्यक्ति पीछे से उनके पास आया। अचानक उसने महिला के कानों से लगभग चार ग्राम वजन की सोने की बालियां खींच लीं।
इस दौरान फूलन देवी ने बहादुरी दिखाते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया। इस बीच आरोपी नासिर ने महिला का पर्स भी छीन लिया। लेकिन, महिला ने कुछ लोगों की मदद से आरोपी को बाइक से नीचे खींच लिया। हालांकि, नासिर ने चोरी की सोने की बालियां निगल लीं।
--आईएएनएस
एफजेड/एबीएम