चालू वित्त वर्ष के लिए पूरक मांगों पर सरकार संसद की लेगी मंजूरी
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। चालू वित्त वर्ष के लिए अनुदान की पूरक मांगों पर चर्चा और मतदान के लिए सरकार सोमवार को संसद की मंजूरी लेगी।
Dec 12, 2022, 11:07 IST
यह 2019-20 के लिए अतिरिक्त अनुदान के लिए चर्चा और मतदान के लिए भी अनुमोदन मांगेगी।
मैनपुरी से नवनिर्वाचित सदस्य डिंपल यादव सोमवार को लोकसभा में शपथ लेंगी।
भाजपा सांसद पी.पी. चौधरी निचले सदन में भारत की सॉफ्ट पावर और सांस्कृतिक कूटनीति: संभावनाएं और सीमाएं विषय पर विदेश मामलों की स्थायी समिति की रिपोर्ट पेश करेंगे।
भाजपा सांसद रमा देवी निचले सदन में सामाजिक न्याय पर स्थायी समिति की चार रिपोर्ट (संख्या 38-41) पेश करेंगी।
--आईएएनएस
पीटी/एसकेपी