चंडीगढ़ में आवारा कुत्ते को खाना खिला रही महिला एसयूवी की चपेट में आई
चंडीगढ़, 16 जनवरी (आईएएनएस)। चंडीगढ़ में सड़क किनारे आवारा कुत्ते को खाना खिला रही एक महिला को तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी। पुलिस ने सोमवार को कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला हवा में उछल गई थी।
Jan 16, 2023, 18:37 IST
घटना शनिवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर सेक्टर 53 में हुई और घटना के तुरंत बाद चालक फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि जब कार ने महिला को टक्कर मारी, तो वह उस समय एक आवारा कुत्ते को खाना खिला रही थी।
सेक्टर 51 में रहने वाली 25 वर्षीय तेजस्विता कौशल को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में छुट्टी दे दी गई।
--आईएएनएस
एफजेड/एएनएम