गुरुग्राम : स्टोन क्रशर कंपनी पर बिजली चोरी के आरोप में 3.13 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया

गुरुग्राम, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने गुरुग्राम के नौरंगपुर क्रशर जोन में केटीसी क्रशर पर छापा मारकर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
गुरुग्राम : स्टोन क्रशर कंपनी पर बिजली चोरी के आरोप में 3.13 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया
गुरुग्राम, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने गुरुग्राम के नौरंगपुर क्रशर जोन में केटीसी क्रशर पर छापा मारकर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

छापेमारी के दौरान 583 किलोवाट लोड चोरी करते पकड़ा गया। इसके बाद बिजली निगम ने दोषी पर 3.13 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। मुख्यमंत्री की फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी बिजली निगम के कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच कर रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने फरूखनगर विद्युत निगम के साथ मिलकर नौरंगपुर क्रेशर जोन के शिकोहपुर गांव के रणसिंह के केटीसी नामक क्रशर पर छापा मारा। क्रेशर जोन में मीटर को बाइपास कर बिजली चोरी की जा रही थी।

मौके पर 100 एचपी की चार बड़ी मोटर, 30 एचपी की चार मोटर और 20-20 एचपी की 10 छोटी मोटरें चलती मिलीं, जिनका लोड 583.95 किलोवाट था। विद्युत निगम द्वारा 3.13 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

मुख्यमंत्री के फ्लाइंग स्क्वायड के पुलिस उपाधीक्षक इंद्रजीत सिंह यादव ने भी इतने बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के मामले में बिजली निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका व्यक्त की।

यादव ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी इस मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

एफजेड/एएनएम