केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अतिरिक्त महानिदेशक के 3 पदों पर हुई नियुक्ति

नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में खाली अतिरिक्त महानिदेशक के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसी के तहत केन्द्र सरकार ने सीएपीएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के 3 पदों पर नियुक्ति की है। ये पद आईटीबीपी, सीआरपीएफ और बीएसएफ में भरे गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने सोमवार को इसको लेकर एक आदेश जारी किया है।
 
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अतिरिक्त महानिदेशक के 3 पदों पर हुई नियुक्ति
नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में खाली अतिरिक्त महानिदेशक के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसी के तहत केन्द्र सरकार ने सीएपीएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के 3 पदों पर नियुक्ति की है। ये पद आईटीबीपी, सीआरपीएफ और बीएसएफ में भरे गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने सोमवार को इसको लेकर एक आदेश जारी किया है।

गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक उत्तरप्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप को भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) में आईजी से अतिरिक्त महानिदेशक बनाया गया है। वहीं 1994 कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में आईजी से अतिरिक्त महानिदेशक बनाया गया है।

वहीं 1994 कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रणव मोहंती को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में आईजी से अतिरिक्त महानिदेशक बनाया गया है। गौरतलब है सीएपीएफ में आईपीएस स्तर के कई पद खाली हैं। गृह मंत्रालय ने साल 2023 तक इन्हें भरने का लक्ष्य रखा है।

--आईएएनएस

एसपीटी/एएनएम