इजरायल पीएम नेतन्याहू के 2023 के अंत तक भारत आने की संभावना : राजदूत
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस साल के अंत तक भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। देश के राजदूत नौर गिलोन ने रविवार को यह जानकारी दी।
Apr 30, 2023, 21:17 IST
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस साल के अंत तक भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। देश के राजदूत नौर गिलोन ने रविवार को यह जानकारी दी।
राजदूत ने कहा, हम इस साल के अंत तक इजरायल के प्रधानमंत्री के भारत आने की उम्मीद कर सकते हैं। भारत और इजरायल के बीच सभी क्षेत्रों में अच्छे संबंध हैं।
दोनों देशों के इस साल राजनयिक संबंधों को 30 साल् हो गए हैं। राजदूत ने आगे कहा कि इजरायल और भारत दोनों के बीच अच्छे व्यावसायिक संबंध हैं, जो 30 वर्षो में 40 गुना बढ़ गए हैं।
--आईएएनएस
एफजेड/एसजीके