आंध्र प्रदेश : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे आंध्र के मंत्री और सांसद

अमरावती, 16 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं माइन मंत्री पेड्डिरेड्डी रामचंद्र रेड्डी और उनके बेटे मिथुन रेड्डी के काफिले की एक कार सोमवार को अन्नामय्या जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मंत्री और सांसद मिथुन रेड्डी बाल-बाल बच गए।
 
आंध्र प्रदेश : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे आंध्र के मंत्री और सांसद
आंध्र प्रदेश : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे आंध्र के मंत्री और सांसद अमरावती, 16 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं माइन मंत्री पेड्डिरेड्डी रामचंद्र रेड्डी और उनके बेटे मिथुन रेड्डी के काफिले की एक कार सोमवार को अन्नामय्या जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मंत्री और सांसद मिथुन रेड्डी बाल-बाल बच गए।

रिपोर्ट के अनुसार, वह अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे वाहन ने मिथुन रेड्डी की कार को टक्कर मार दी। सांसद की गाड़ी पलटने से उनके निजी सचिव गंभीर रूप से घायल हो गए।

रायचोटी मंडल में चन्नमुक्कापल्ले रिंग रोड के पास हुई दुर्घटना के समय मिथुन रेड्डी अपने पिता की कार में यात्रा कर रहे थे। हादसे में घायल हुए लोगों को रायचोटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री अपने और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने रिश्तेदार के घर संक्रांति उत्सव में भाग लेने के लिए पुंगनूर से वीरबल्ली जा रहे थे।

--आईएएनएस

एफजेड/एएनएम