अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बना दिया है: रामवीर सिंह बिधूड़ी

नई दिल्ली, 16 जनवरी ( आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र कल तक के लिए स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आईएएनएस से बातचीत में कहां की हम प्रदूषण के मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा करना चाहते थे। लेकिन हमारे प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा करने के आग्रह को नहीं माना गया। और आम आदमी पार्टी के विधायक वेल में आकर हाउस को डिस्टर्ब करने लगे जिसके बाद कल तक के लिए विधान सभा को स्थगित कर दिया गया।
 
नई दिल्ली, 16 जनवरी ( आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र कल तक के लिए स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आईएएनएस से बातचीत में कहां की हम प्रदूषण के मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा करना चाहते थे। लेकिन हमारे प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा करने के आग्रह को नहीं माना गया। और आम आदमी पार्टी के विधायक वेल में आकर हाउस को डिस्टर्ब करने लगे जिसके बाद कल तक के लिए विधान सभा को स्थगित कर दिया गया।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बना दिया है। दिल्ली में लाखों लोग आज बीमार हो रहे हैं। दिल्ली में लोगों के फेफड़े खराब हो रहे हैं। गले खराब हो रहे हैं, लोग कैंसर के मरीज हो रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने वायदा किया था दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए डीटीसी के लिए 15000 बसें खरीदेंगे। लेकिन एक भी बस अरविंद केजरीवाल की सरकार पिछले 8 सालों में नहीं खरीद पाई।

आगे रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा था कि दिल्ली की सड़कों की सफाई मशीनों से की जाएगी। जबकि दिल्ली की सड़कों की सफाई मशीनों से नहीं हो रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि दिल्ली की सड़कें जो टूटी हुई है। उन सड़कों को पेरिस और लंदन जैसी सड़क के बनाई जाएंगी। सबसे ज्यादा दिल्ली पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों की वजह से प्रदूषित हो रही है। और दिल्ली की सड़कों पर जो धूल है उससे भी दिल्ली प्रदूषित हो रही है। और यही बात सुप्रीम कोर्ट ने भी कही है। आज हम सभी भाजपा के विधायक यह चाहते थे कि दिल्ली विधानसभा के अंदर प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा हो। हमारे विधायकों ने माननीय स्पीकर महोदय से आग्रह किया लेकिन हमारे आग्रह को नहीं माना गया और आम आदमी पार्टी के विधायक वेल में आ गए और उन्होंने हाउस को डिस्टर्ब करना शुरू कर दिया। उसके बाद दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने विधानसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है।

--आईएएनएस

एमजीएच/एएनएम