रामनवमी के मौके पर इंदौर में बड़ा हादसा, मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से 5 की मौत

 मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई 
 
न्यूज़ टुडे नेटवर्क। जहां एक तरफ पूरे देश में रामनवमी की धूम है वहीं दूसरी तरफ इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में इस खास मौके पर बड़ा हादसा हो गया। मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।मंदिर में यह हादसा हवन के दौरान हुआ। 25 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे जिसकी वजह से छत पर ज्यादा वजन हो गया और लोग नीचे गिर गए ।

गिरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। 40 फीट गहरी बावड़ी में करीब 25 लोग गिरे थे। पुलिस ने रस्सी की सहायता से 18 लोगों को बचा  लिया जिनमें 2 बच्चे और 7 महिलाएं हैं। अभी डेढ़ और 11 साल के बच्चे सहित कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। बावड़ी में 4 से 5 फीट पानी भरा हुआ है। इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के मौके पर कन्या पूजन का कार्यक्रम था जिसकी वजह से भीड़ ज्यादा थी। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। 

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है और कहा है कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करके स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है।

बताया यह भी जा रहा है कि मंदिर परिसर में निर्माण खुदाई का काम चल रहा था जिसके चलते कुए की दीवार धंसने से फर्श गिरने की आशंका है और वहां गुजरने वाले कुछ लोगों ने बताया कि चूहों के कारण कुआं खोखला हो गया है।

घटनास्थल पर कलेक्टर ,पुलिस कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और एमवाय अस्पताल की मेडिकल टीम पहुंच गई है। राहत बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए हैं।