15 अगस्त के लिए कई गाड़ियां अस्थाई रूप से हुई रद्द, कई के मार्ग परिवर्तित

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। अगर आप स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो अपने ट्रेन की जानकारी पहले ही ले लें। रेलवे ने कई गाड़ियां अस्थाई रूप से रद्द की हैं और कई गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए हैं।
 
नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। अगर आप स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो अपने ट्रेन की जानकारी पहले ही ले लें। रेलवे ने कई गाड़ियां अस्थाई रूप से रद्द की हैं और कई गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए हैं।

इन गाड़ियों में 04447 गाजियाबाद-दिल्ली जं. स्पेशल रेलगाड़ी को रद्द किया गया है।

जिन रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है :

12225 आजमगढ़-दिल्ली जं0 कैफियत एक्सप्रेस को बारास्ता साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली- दिल्ली जं0 होकर चलाया जायेगा ।

14042 देहरादून-दिल्ली जं0 मंसूरी एक्सप्रेस को बारास्ता साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली- दिल्ली जं0 होकर चलाया जायेगा।

04091 दनकौर-शकूरबस्ती स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली- दिल्ली किशनगंज होकर चलाया जायेगा।

04486 दिल्ली जं0-गाजियाबाद स्पेशल को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होकर चलाया जायेगा।

रेलगाड़ियों को मार्ग में रोककर चलाना :

04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस को गाजियाबाद पर रोककर चलाया जायेगा।

04339 बुलंदशहर- तिलक ब्रिज स्पेशल को मार्ग में दिल्ली शाहदरा जं0 पर रोककर चलाया जायेगा।

04404 सहारनपुर-दिल्ली जं. स्पेशल को साहिबाबाद पर रोककर चलाया जायेगा।

05000 शामली-दिल्ली जं. स्पेशल को दिल्ली शाहदरा जं0 पर रोककर चलाया जायेगा।

18310 जम्मूतवी-सम्भलपुर एक्सप्रेस को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जायेगा।

15910 लालगढ़-डिब्रगढ़ अवध असम एक्सप्रेस को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जायेगा।

गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त/गंतव्य से पहले यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगाड़ियां

04288 दिल्ली जं.-अलीगढ स्पेशल अपनी यात्रा गाजियाबाद से प्रारम्भ करेगी।

04401 दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू एक्सप्रेस स्पेशल सुबह 08.50 बजे प्रस्थान कर अपनी यात्रा शामली पर समाप्त करेगी। परिणामस्वरूप 04402 सहारनपुर-दिल्ली जं. डीएमयू एक्सप्रेस स्पेशल अपनी यात्रा शामली से प्रारम्भ करेगी।

04401/04402 रेलगाड़ी शामली-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी।

12038 दिल्ली जं.-कोटद्वार सिद्धबली शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 08.30 बजे प्रस्थान करेगी, क्लियरेंस मिलने के पश्चात।

15484 दिल्ली ज.-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस सुबह 08.40 बजे प्रस्थान करेगी, क्लियरेंस मिलने के पश्चात।

--आईएएनएस

पवन/एसकेपी