केरल के सरकारी अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में कोबरा के 10 बच्चे मिले

तिरुवनंतपुरम, 21 जून (आईएएनएस)। केरल के मलप्पुरम जिले के पेरिंथलमन्ना में सरकारी जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड और उसके आसपास 10 कोबरा सांप के बच्चे पाए गए। इसके बाद इस वार्ड को बंद कर दिया गया।
 | 
तिरुवनंतपुरम, 21 जून (आईएएनएस)। केरल के मलप्पुरम जिले के पेरिंथलमन्ना में सरकारी जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड और उसके आसपास 10 कोबरा सांप के बच्चे पाए गए। इसके बाद इस वार्ड को बंद कर दिया गया।

तीन दिन के अंतराल में ये कोबरा के बच्चे मिले हैं।

वार्ड के आठ मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

सर्जिकल वार्ड का अहाता झाड़िय़ों से भरा हुआ है और वार्ड के फर्श की टाइलें भी टूटी हुई हैं। माना जाता है कि इन टाइलों से ही सांप रेंगते हुए आ जाते हैं।

कुछ दिनों पहले एक 55 वर्षीय महिला, जो कन्नूर जिले में सरकारी अस्पताल के पे वार्ड के फर्श पर सो रही थी, को एक सांप ने काट लिया था।

--आईएएनएस

एसकेपी

WhatsApp Group Join Now