स्नेहा के पिता की शिकायत पर शिव नादर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज

ग्रेटर नोएडा, 25 मई (आईएएनएस)। शिव नादर यूनिवर्सिटी मर्डर एंड सुसाइड केस में मृतक छात्रा के पिता ने शिव नादर प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। यह मुकदमा मृतक और हत्यारोपी अनुज, शिव नादर यूनिवर्सिटी के मेस कर्मचारी आशुतोष पांडेय, करन, अंशु और शिव नादर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ है। इस मामले में दादरी पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने अनुज के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था।
 | 
ग्रेटर नोएडा, 25 मई (आईएएनएस)। शिव नादर यूनिवर्सिटी मर्डर एंड सुसाइड केस में मृतक छात्रा के पिता ने शिव नादर प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। यह मुकदमा मृतक और हत्यारोपी अनुज, शिव नादर यूनिवर्सिटी के मेस कर्मचारी आशुतोष पांडेय, करन, अंशु और शिव नादर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ है। इस मामले में दादरी पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने अनुज के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था।

18 मई को ग्रेटर नोएडा की शिव नादर यूनिवर्सिटी में एक छात्र अनुज सिंह ने अपनी क्लासमेट स्नेहा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। छात्रा कानपुर की रहने वाली थी,जबकि छात्र अमरोहा का था। दोनों बीए सोशियोलॉजी थर्ड ईयर में पढ़ते थे।

सीसीटीवी में अनुज और उसकी क्लासमेट स्नेहा ने डाइनिंग हॉल के सामने कुछ समय बात करते और गले मिलते नजर आए। इसके बाद अनुज ने पिस्टल से लड़की को गोली मार दी। इसके अलग दिन अनुज का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें उसने वारदात को क्यो अंजाम दिया इसके बारे में बताया। स्नेहा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 302, 354 (घ), 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now