विजयन को कांग्रेस की चेतावनी- हम आपके मामलों को पकड़ेंगे

कोच्चि, 13 जून (आईएएनएस)। केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच विंग ने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन के खिलाफ एक केस दर्ज किया है। इसके बाद सुधाकरन ने मंगलवार को केरल के सीएम पी. विजयन पर जोरदार जुबानी हमला बोला। सुधाकरन ने कहा कि बिना किसी मामले के उन पर केस दर्ज किया गया है, इसका खामियाजा सीएम विजयन को भुगतना पड़ेेगा। वो दिन दूर नहीं जब सीएम विजयन खुद कई मामलों में फंसेंगे।
 | 
कोच्चि, 13 जून (आईएएनएस)। केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच विंग ने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन के खिलाफ एक केस दर्ज किया है। इसके बाद सुधाकरन ने मंगलवार को केरल के सीएम पी. विजयन पर जोरदार जुबानी हमला बोला। सुधाकरन ने कहा कि बिना किसी मामले के उन पर केस दर्ज किया गया है, इसका खामियाजा सीएम विजयन को भुगतना पड़ेेगा। वो दिन दूर नहीं जब सीएम विजयन खुद कई मामलों में फंसेंगे।

सुधाकरन का कहना है कि प्रत्यक्ष और परोक्ष लोग से उनका मामले से कोई रिश्ता नहीं है। मुझे तीन दिन पहले नोटिस भेजकर बुधवार को जांच टीम के सामने पेश होने को कहा गया। मैंने टीम के सामने पेश नहीं होने का फैसला लिया है। मैं एक लेटर भेजकर पेश होने के लिए कुछ समय की मांग करुं गा।

कांग्रेस नेता ने सीएम विजयन पर पलटवार करते हुए कहा कि वो मूर्खो की दुनिया में रह रहे हैं और सभी जानते हैं कि आप जेल में बाकी जीवन बिताएंगे। अब आप अपनी शक्ति का उपयोग करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। आप खुद पर लगे गंभीर आरोपों पर पर्दा डाल रहे हैं। हम निश्चित रूप से आपके मामलों को पकड़ेंगे और निकट भविष्य में आप पर लगाए गए सारे आरोप सामने आएंगे।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जांच एजेंसियां सुधाकरन और नेता विपक्ष वीडी सतीशन पर अलग-अलग मामलों में शिकंजा कस रही है। सतीशन 2018 के बाढ़ से प्रभावित अपने निर्वाचन क्षेत्र के गरीबों के घरों को बनाने के लिए विदेश से पैसा जमा करने के आरोप में सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निशाने पर हैं।

हालांकि, इस मामले में केरल हाई कोर्ट का आदेश भी आया। अचानक कांग्रेस नेता के खिलाफ कई मामलों को खोलने को उनके द्वारा सीएम विजयन की कड़ी आलोचना से जोड़ा जा रहा है। दूसरी तरफ सुधाकरन के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

सुधाकरन के खिलाफ शिकायत थी कि 2018 में अनूप नामक एक शख्स ने अभी जेल में बंद एंटीक डीलर मोनसन मावुंकल को अपने कोच्चि कार्यालय में 25 लाख रुपए दिए थे। जिस समय पैसे दिए जा रहे थे, उस समय सुधाकरन भी मौजूद थे और मदद करने के नाम पर सुधाकरन ने दस लाख रुपए लिए थे।

इस मामले में क्राइम ब्रांच ने सुधाकरन का नाम दूसरे आरोपी के रूप में शामिल किया है। क्राइम ब्रांच ने सुधाकरन को बुधवार को पेश होने के निर्देश भी दिए हैं। इस पर सुधाकरन का कहना है कि मैं वन मंत्री था और चाहते तो करोड़ों रुपए कमा सकते थे। अब, विजयन मुझ पर दस लाख रुपए लेने के आरोप लगा रहे हैं। यह पूरी तरह से निराधार आरोप है। मैं कभी भी शिकायतकर्ता से नहीं मिला। इसलिए सीएम विजयन हमें झूठे आरोपों से डराने की कोशिश नहीं करें।

इस पूरे मामले पर जारी सियासी बयानबाजी के बीच सतीशन का कहना है कि सभी को पता है कि सीएम विजयन अपने ऑफिस में क्या कर रहे हैं और उनके ऑफिस में क्या हो रहा है। गोल्ड स्मगलिंग से लेकर लाइफ मिशन में घूसखोरी के अलावा के-फॉन और एआई कैमरे के मामले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आया है, जिनमें उनके बेटे के ससुराल वाले शामिल हैं। अपने ऊपर लगे आरोपों से पीछा छुड़ाने के लिए सीएम विजयन हमें टारगेट कर रहे हैं। हम इसका जवाब कानूनी और राजनीतिक तरीकों से देंगे।

--आईएएनएस

एबीएम/एसकेपी

WhatsApp Group Join Now