फरार चल रहे 25 व 10 हजार के इनामी शातिर किस्म के दो लुटेरे गिरफ्तार, 2 दर्जन मामले हैं दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो कि लूट, घरों में चोरी, वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अवैध धन अर्जित करते है। अभियुक्तों के विरूद्ध दिल्ली, एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व मथुरा में लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं। अभियुक्तों द्वारा वर्ष 2020 में चूहडपुर अंडरपास से एक व्यक्ति को गाड़ी में बैठाकर चोरी से वादी के बैग से 69,000 रुपए निकाल लिये थे। वर्ष 2021 में एक व्यक्ति के बैंग से 1,11,700 रुपए व एक मोबाइल फोन व दो एटीएम कार्ड भी षडयंत्र कर चोरी करके उनके माध्यम से 1,40,000 रुपए निकाल लिये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पुलिस ने इनके सह-अभियुक्तों को वर्ष 2021 में दौराने मुठभेड़ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उस वक्त विक्की व सागर फरार हो गये थे। तभी से पुलिस द्वारा अभियुक्तों की तलाश के प्रयास किये जा रहे थे।
पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए इनाम रखा था। जिसमे अभियुक्त विक्की पर 25,000 रुपए व अभियुक्त सागर पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित था।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम