Hathras Case: जिस खेत में हुई थी घटना, उस खेत के किसान ने मांगा मुआवजा, जनिए क्या बताया कारण

हाथरस केस में एक नया मोड़ आ गया है। जिस किसान (Farmer) के खेत में यह घटना हुई थी, उसने अब मुआवजे की मांग की है। उस किसान का कहना है कि सबूत (Evidence) मिटाने की कारण उसे अपने खेतों की समय पर सिंचाई और घटाई नहीं करने दी गई, जिससे उसकी फसल बर्बाद हो
 | 
Hathras Case: जिस खेत में हुई थी घटना, उस खेत के किसान ने मांगा मुआवजा, जनिए क्या बताया कारण

हाथरस केस में एक नया मोड़ आ गया है। जिस किसान (Farmer) के खेत में यह घटना हुई थी, उसने अब मुआवजे की मांग की है। उस किसान का कहना है कि सबूत (Evidence) मिटाने की कारण उसे अपने खेतों की समय पर सिंचाई और घटाई नहीं करने दी गई, जिससे उसकी फसल बर्बाद हो गई है। और अब उसे उसकी खराब फसल (Crop) का मुआवजा मिलना चाहिए।

किसान ने कहा है कि उसके खेत से होने वाली आमदनी से ही पांच लोगों का परिवार चलता है। वह जयपुर में मजदूरी करता था, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) के बाद सब बंद हो गया है और वह अपने घर लौट आया। उसने कहा है कि फसल खराब होने के बाद परिवार के सामने खाने के लाले पड़ गए हैं। साथ ही किसान ने बताया की प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officers) ने कहा था कि उसकी फसल की नुकसान की भरपाई की जाएंगी, लेकिन अब तक उसे कुछ नहीं मिला है।

https://www.narayan98.co.in/

Hathras Case: जिस खेत में हुई थी घटना, उस खेत के किसान ने मांगा मुआवजा, जनिए क्या बताया कारण

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8