Bareilly: इन स्कूलों की मान्यता खतरे में, अगर नहीं भरा फॉर्म तो समाप्त होगी मान्यता

पिछले कई दिनों से शिक्षा विभाग में शिक्षकों के फर्जीवाड़ा की खबरें सामने आई हैं। अब जिले के 80 स्कूलों की मान्यता खतरे में पड़ गई है। विभाग की ओर से ऑनलाइन यू-डायस प्रपत्र (online U-Dice form) भरने के लिए कई बार इन स्कूलों को नोटिस (notice) जारी की गई। आखिरी मौका 31 जुलाई तक
 | 
Bareilly: इन स्कूलों की मान्यता खतरे में, अगर नहीं भरा फॉर्म तो समाप्त होगी मान्यता

पिछले कई दिनों से शिक्षा विभाग में शिक्षकों के फर्जीवाड़ा की खबरें सामने आई हैं। अब जिले के 80 स्कूलों की मान्यता खतरे में पड़ गई है। विभाग की ओर से ऑनलाइन यू-डायस प्रपत्र (online U-Dice form) भरने के लिए कई बार इन स्कूलों को नोटिस (notice) जारी की गई। आखिरी मौका 31 जुलाई तक दिया था। फिर भी स्कूल संचालकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब दो दिन के आखिरी मौके के बाद भी यू-डायस नहीं भरा तो मान्यता समाप्त कर दी जाएगी।
Bareilly: इन स्कूलों की मान्यता खतरे में, अगर नहीं भरा फॉर्म तो समाप्त होगी मान्यता
केंद्र सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों के लिए यू-डायस पोर्टल (portal) तैयार कराया है। इस पर सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपना पूरा ब्योरा जैसे शिक्षकों की संख्या, उनकी शैक्षिक योग्यता, बच्चों की संख्या, स्कूल में सुविधाएं सहित सभी विवरण अपलोड करना है। इसके लिए सभी को लॉग इन व पासवर्ड (login and password) भी दिया गया। लेकिन 80 स्कूलों ने इसकी शुरुआत नहीं की। बीएसए विनय कुमार का कहना है कि इन स्कूलों को आखिरी मौका दिया गया है। इसके बाद भी यू-डायस प्रपत्र ऑनलाइन नहीं भरा तो यह मान लिया जाएगा कि विद्यालय संचालित नहीं है और विद्यालय बंद मानते हुए मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही कर दी जाएगी।
                          http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: इन स्कूलों की मान्यता खतरे में, अगर नहीं भरा फॉर्म तो समाप्त होगी मान्यता                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8