जल्द करा सकेंगे बरेली के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज

बरेली में कई वर्षों से बन रहे 300 बेड के सरकारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) का निर्माण पूरा हो गया है। भवन की फेंसिंग भी हफ्ते भर में पूरी हो जाएगी। 73 करोड़ का यह प्रोजेक्ट मानसिक अस्पताल कि जमीन पर 2015 में पूरा किया जाना था। निर्माण कार्य की तारीख के आगे
 | 
जल्द करा सकेंगे बरेली के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज

बरेली में कई वर्षों से बन रहे 300 बेड के सरकारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) का निर्माण पूरा हो गया है। भवन की फेंसिंग भी हफ्ते भर में पूरी हो जाएगी। 73 करोड़ का यह प्रोजेक्ट मानसिक अस्पताल कि जमीन पर 2015 में पूरा किया जाना था। निर्माण कार्य की तारीख के आगे बढ़ने के साथ-साथ इसका बजट भी रिवाइज्ड किया गया।

जल्द करा सकेंगे बरेली के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज
Super Specialty Hospital

अस्पताल में 2 साल से ओपीडी शुरू करने का दावा हो रहा है लेकिन अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। निर्माणाधीन अस्पताल में रख गये उपकरण भी देखरेख के अभाव में धूल फांक रहे हैं। सीएमओ डॉ. विनीत कुमार शुक्ल ने बताया कि फरवरी के अंत तक भवन स्वास्थ्य विभाग को मिल सकता है और इन दिनों संस्था भवन की फिनिशिंग का कार्य करा रही है जो कि हफ्ते भर में पूरी हो जाएगी।