अगर आप भी रोज स्कूटी चलाते हैं तो पढ़ लें यह खबर, बरेली में चलती सड़क पर जलकर राख हो गयी स्कूटी

न्यूज टुडे नेटवर्क। अगर आप नियमित स्कूटी चलाते हैं तो अपनी स्कूटी को नियमित रूप से मैकेनिक के पास चेक कराते रहिए। क्योंकि बरेली में डीआईजी कार्यालय के निकट आज सड़क पर चलती हुई स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी पर दो युवक सवार होकर जा रहे थे, स्कूटी डीआईजी कार्यालय के निकट ही पहुंची
 | 
अगर आप भी रोज स्कूटी चलाते हैं तो पढ़ लें यह खबर, बरेली में चलती सड़क पर जलकर राख हो गयी स्कूटी

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। अगर आप नियमित स्‍कूटी चलाते हैं तो अपनी स्‍कूटी को नियमित रूप से मैकेनिक के पास चेक कराते रहिए। क्‍योंकि बरेली में डीआईजी कार्यालय के निकट आज सड़क पर चलती हुई स्‍कूटी में आग लग गई। स्‍कूटी पर दो युवक सवार होकर जा रहे थे, स्‍कूटी डीआईजी कार्यालय के निकट ही पहुंची होगी, तभी स्‍कूटी के इंजन से आग की लपटें और धुंआ उठने लगा। पहले तो स्‍कूटी सवार मामले को नहीं समझ पाए लेकिन आग की लपटें तेज होने पर स्‍कूटी सवार युवक स्‍कूटी को छोड़कर वहां से दूर भाग गए।

https://fb.watch/42UzjJtDxq/  वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

चलती स्‍कूटी में अचानक आग लगने से कुछ देर के लिए वहां यातायात बाधित हो गया। बीच सड़क पर स्‍कूटी जल रही थी, इससे दोनों ओर काफी जाम लग गया। वहां काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। कुछ ही देर में स्‍कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन स्‍कूटी पूरी तरह खत्‍म हो चुकी है। चलती स्कूटी में आग लगने से हर कोई अवाक रह गया। समझा जा रहा है कि स्कूटी में शॉर्ट सर्किट हुआ होगा और उसके स्पार्किंग पेट्रोल के संपर्क में आने से अचानक आग लग गई होगी।

स्कूटी जलती देख वहां अफरा-तफरी के बीच काफी भीड़ जमा हो गई। आग की लपटें इस कदर तेज थीं कि कोई स्‍कूटी के पास जाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पाया। जबकि पास में ही नाली थी अगर स्‍कूटी को नाली में धकेल दिया जाता तो शायद स्‍कूटी बच जाती लेकिन आग ने कुछ सेकेण्‍ड में ही विकराल रूप ले लिया। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है