हल्द्वानी-नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बरामद किये 14 लाख के खोये मोबाइल

हल्द्वानी- आज एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने आम जनता के मोबाइल खोने/चोरी होने की लिखित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज कई लोगों के मोबाइल वापस कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई। जिसमें माह फरवरी से माह मार्च 2021 तक के कुल गुमशुदा 517 प्रार्थना पत्रों के मोबाइलों के आईएमईआई को एसओजी द्वारा सर्विलांस में
 | 
हल्द्वानी-नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बरामद किये 14 लाख के खोये मोबाइल

हल्द्वानी- आज एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने आम जनता के मोबाइल खोने/चोरी होने की लिखित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज कई लोगों के मोबाइल वापस कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई। जिसमें माह फरवरी से माह मार्च 2021 तक के कुल गुमशुदा 517 प्रार्थना पत्रों के मोबाइलों के आईएमईआई को एसओजी द्वारा सर्विलांस में लगाया गया, जिसमें से 130 आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया। जिसके बाद एसओजी टीम ने उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब से कुल 120 मोबाइल बरामद किये जिनकी कीमत चौदह लाख चालीस हजार रुपये है। नैनीताल जिले के मोबाइल एप्प के गठन से वर्तमान समय तक मोबाइल एप द्वारा कुल 2820 मोबाइल रिकवर किये गये है।

ये है रिकवर किये गये मोबाइल

1- सैमसंग- 20- 295000/-
2- ओप्पो -26 -298000/-
3- विवो – 27 – 260000/-
4- रियलमी-16 – 232000/-
5- रैडमी – 15 – 190000/-
6- वन प्लस – 01- 45000/-
7- लावा- 03 – 10000/-
8- ओनर – 02- 20000/-
9- नोकिया – 03- 40000/-
10- टैक्नो- 02- 20000/-
11-इनटैक्स – 01- 10000/-
12- लैनेवो- 01- 10000/-
13- एसस- 02- 10000/-
14- जियो- 01- 1500/-
कुल 120 14,40,000/-