हल्द्वानी-राउंड टेबिल संस्था ने कैदियों को बांटी स्टेशनरी, कैदियों ने ऐसे अदा किया धन्यवाद

हल्द्वानी-आज हल्द्वानी राउंड टेबिल संस्था हल्द्वानी जेल में कैदियों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया। जिससे कैदियों शिक्षा के वंचित न हो सकें। जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन भरत गोयल ने बताया कि शिक्षा ज्योति अभियान हल्द्वानी राउंड टेबिल ने जेल में कैदियों को कापी, पेन और किताबें बांटी। साथ ही उन्होंने जेल में
 | 
हल्द्वानी-राउंड टेबिल संस्था ने कैदियों को बांटी स्टेशनरी, कैदियों ने ऐसे अदा किया धन्यवाद

हल्द्वानी-आज हल्द्वानी राउंड टेबिल संस्था हल्द्वानी जेल में कैदियों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया। जिससे कैदियों शिक्षा के वंचित न हो सकें। जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन भरत गोयल ने बताया कि शिक्षा ज्योति अभियान हल्द्वानी राउंड टेबिल ने जेल में कैदियों को कापी, पेन और किताबें बांटी। साथ ही उन्होंने जेल में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन कियाहल्द्वानी-राउंड टेबिल संस्था ने कैदियों को बांटी स्टेशनरी, कैदियों ने ऐसे अदा किया धन्यवाद

 

राउंड टेबिल के इस कार्य की सराहना कैदियों के साथ हल्द्वानी जेल के अधिकारियों ने की। गोयल ने कहा कि हमारे समाज के सबसे अंधेरे हिस्से में ज्ञान का दीप जला दो और चलो सभी कैदियों को अंधेरे से प्रकाश की ओर खींचते हैं। राउंड टेबिल गरीब तबके से लेकर असहाय लोगों की मदद को हमेशा आगे रहते है। इस मौके पर चेयरमैन भरत गोयल के साथ सनी आनंद, श्याम गुप्ता, सोरभ साह, अर्पित अग्रवाल मौजूद थे।