हल्द्वानी-नैनीताल मोटर्स ने लॉन्च की नये फीचर्स वाली S-Cross, जानिये इस कार की खूबियां

हल्द्वानी-नैनीताल मोटर्स में सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह द्वारा नई एसकास लॉन्च की गयी। इस अवसर पर नैनीताल मोटर्स के भूपेश अग्रवाल , नितिन अग्रवाल, धीरज अग्रवाल व जीएम समीर नन्दवानी सहित स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर भूपेश अग्रवाल ने बताया कि मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार S – Cross का पेट्रोल मॉडल (
 | 
हल्द्वानी-नैनीताल मोटर्स ने लॉन्च की नये फीचर्स वाली S-Cross, जानिये इस कार की खूबियां

हल्द्वानी-नैनीताल मोटर्स में सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह द्वारा नई एसकास लॉन्च की गयी। इस अवसर पर नैनीताल मोटर्स के भूपेश अग्रवाल , नितिन अग्रवाल, धीरज अग्रवाल व जीएम समीर नन्दवानी सहित स्टाफ मौजूद रहा।

हल्द्वानी-नैनीताल मोटर्स ने लॉन्च की नये फीचर्स वाली S-Cross, जानिये इस कार की खूबियां

इस मौके पर भूपेश अग्रवाल ने बताया कि मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार S – Cross का पेट्रोल मॉडल ( Maruti Suzuki S – Cross Petrol ) लॉन्च कर दिया। इसकी कीमत 8.39 लाख से 12.39 लाख रुपये के बीच है । BS6 Maruti Suzuki S – Cross पेट्रोल को चार वेरियंट लेवल में बाजार में उतारा गया है । उन्होंने बताया कि अपडेटेड एस क्रॉस ( 2020 Maruti Suzuki S – Cross ) की बुकिंग पहले से शुरू है । Nexa वेबसाइट या ऐप से 11 हजार रुपये में इसे बुक किया जा सकता है । अपडेटेड मारुति एस – क्रॉस में बीएस 6 कम्प्लायंट 1.5 – लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है , जो 103 bhp की पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है ।
इसके साथ 5 स्पीड मैन्युअल और 4 – स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं । यह 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है । इनमें प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प , एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स , ड्यूल – टोन अलॉय वील्ज , एलईडी टेललाइट्स और क्रोम हाइलाइट्स शामिल हैं ।

  • 1 एसयूवी के कैबिन में इंजन स्टार्ट – स्टॉप , ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम , मल्टी – फंक्शनल लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील , हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट , ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं ।