हल्द्वानी- ओपन जिम से सेहत सुधारने में जुटा नगर निगम, मेयर के सपने को पार्षद कांडपाल ने बनाई रणनीति

हल्द्वानी – हल्द्वानी के कई इलाकों में अब ओपन जिम नज़र आएंगे। डेहरिया में करीब 6 ओपन जिम, चिल्ड्रेन्स पार्क प्रस्तावित हैं जिसमें गणपति विहार फेस 2 क्षेत्र में लोगों की सेहत सुधारने के लिए ओपन जिम का स्थलीय निरीक्षण हुआ। वार्ड 54 के पार्षद चंद्रशेखर कांडपाल ने बताया की ओपन जिम में साइकिलिंग से
 | 
हल्द्वानी- ओपन जिम से सेहत सुधारने में जुटा नगर निगम, मेयर के सपने को पार्षद कांडपाल ने बनाई रणनीति

हल्द्वानी – हल्द्वानी के कई इलाकों में अब ओपन जिम नज़र आएंगे। डेहरिया में करीब 6 ओपन जिम, चिल्ड्रेन्स पार्क प्रस्तावित हैं जिसमें गणपति विहार फेस 2 क्षेत्र में लोगों की सेहत सुधारने के लिए ओपन जिम का स्थलीय निरीक्षण हुआ। वार्ड 54 के पार्षद चंद्रशेखर कांडपाल ने बताया की ओपन जिम में साइकिलिंग से लेकर हाथों की एक्सरसाइज के लिए 14 मशीनें रहेंगी जिसके जरिए बुजुर्ग और महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकते हैं।

हल्द्वानी- ओपन जिम से सेहत सुधारने में जुटा नगर निगम, मेयर के सपने को पार्षद कांडपाल ने बनाई रणनीति

हल्द्वानी – लालकुआं लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा , आरोपियों ने ऐसे घटना को दिया था अंजाम

इन मशीनों में वजन नहीं होगा बल्कि अपने वजन के अनुरूप वह एक्सरसाइज कर सकते हैं जिससे वह स्वस्थ रह सकते हैं हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला ने पूरे नगर निगम क्षेत्र में दर्जन भर से ज्यादा ओपन जिम का निर्माण का प्रस्ताव शहरी विकास मंत्रालय को भेजा था जिस पर भारत सरकार के द्वारा मंजूरी मिल गई है जल्द ही कई वार्डों में ओपन जिम नजर आएंगे गौरतलब है नगर निगम के सहायक अभियंता नवल नौटियाल ने कई इलाकों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर ली है उन्होंने कहा की जल्द ही इसको तैयार करके आम जनता के सुपुर्द किया जाएगा। वही निरीक्षण के दौरान सोसाइटी के सचिव राकेश पांडेय, कोषाध्यक्ष श्री मेहरा,पूर्व सचिव,श्री सतीश पांडेय, श्री बिष्ट, श्री भाकुनी, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे