रुद्रपुर: दीपावली की शाम एक परिवार से गूँजी चीखें, इस तरह बुझ गया कुलदीपक

रुद्रपुर। किच्छा क्षेत्र के ग्राम शांतिपुरी नंबर एक में एक तरफ हर घर रौशन हो रहा था, वहीं अपना रौशन करते एक कुलदीपक हमेशा के लिए हमेशा के लिए बुझ गया। पल भर में ही दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। परिवार से रोने चीखने की आवाज आने लगी। जानकारी के मुताबिक शांतिपुरी नंबर
 | 
रुद्रपुर: दीपावली की शाम एक परिवार से गूँजी चीखें, इस तरह बुझ गया कुलदीपक

रुद्रपुर। किच्छा क्षेत्र के ग्राम शांतिपुरी नंबर एक में एक तरफ हर घर रौशन हो रहा था, वहीं अपना रौशन करते एक कुलदीपक हमेशा के लिए हमेशा के लिए बुझ गया। पल भर में ही दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। परिवार से रोने चीखने की आवाज आने लगी।

जानकारी के मुताबिक शांतिपुरी नंबर एक निवासी दीप चंद्र जोशी का तेरह वर्षीय पुत्र आयुष जोशी कल शाम अपनी छत पर लड़ियां लगा रहा था कि अचानक उसका हाथ बिजली के तार से छू गया । करंट लगने से एक चीख के साथ ही आयुष हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया।

आयुष दीप चंद्र का इकलौता बेटा था। बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। दीपावली की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई। परिवार की चीखें सुन कर गांव के लोग एकत्र हो गए। आयुष कक्षा आठ में पढ़ाई कर रहा था।