नैनीताल-नैनी झील में यूएनडीपी सिंचाई विभाग को हस्तगत, ऐसे होगा परियोजना का संचालन

नैनीताल- जिला प्रशासन की अभिनव पहल से स्थापित नैनी झील में यूएनडीपी सहायतित परियोजना आर्टिफिसियल इन्टेलीजेंस बेस रियल टाइम लेक मॉनिटारिंग सिस्टम का संचालन सिंचाई विभाग नैनीताल को हस्तगत किया गया। अब लेक मॉनिटरिंग सिस्टम का संचालन सिंचाई विभाग द्वारा किया जायेगा।आज तल्लीताल डॉठ में स्थापित आर्टिफिसियल इन्टेलीजेंस बेस रियल टाइम लेक मॉनिटारिंग सिस्टम को
 | 
नैनीताल-नैनी झील में यूएनडीपी सिंचाई विभाग को हस्तगत, ऐसे होगा परियोजना का संचालन

नैनीताल- जिला प्रशासन की अभिनव पहल से स्थापित नैनी झील में यूएनडीपी सहायतित परियोजना आर्टिफिसियल इन्टेलीजेंस बेस रियल टाइम लेक मॉनिटारिंग सिस्टम का संचालन सिंचाई विभाग नैनीताल को हस्तगत किया गया। अब लेक मॉनिटरिंग सिस्टम का संचालन सिंचाई विभाग द्वारा किया जायेगा।आज तल्लीताल डॉठ में स्थापित आर्टिफिसियल इन्टेलीजेंस बेस रियल टाइम लेक मॉनिटारिंग सिस्टम को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम व वसार लेब्स आईटी सोलूशन्स प्रालि. के माध्यम से अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा स्थापित जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा गठित कोर कमेटी के समक्ष अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को हस्तगत हुई।

लालकुआं-घर आये मेहमानों के सामने पड़ोसी ने ऐसे कर दिया परिवार का अपमान, सदमे में महिला की मौत

परियोजना का सुचारू संचालन, उपकरणों की देख-रेख-रखाव, तकनीकी आकड़ों का संचालन का संकलन आदि हैंडओवर नोट में उलिखित मानक प्रचालन विधि के अनुसार किया जाना है। पेयजल गुणवत्ता के सतत् अनुश्रवण के लिए नैनी झील में स्थापित आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस आधारित प्रणाली के दीर्घकालिक एवं सुचारू संचालन हेतु समस्त उपकरणए साफ्टवेयर एवं संचालन प्रक्रिया, इसके रखरखाव, सुरक्षा, संचालन में होने वाले व्यय का वहन आदि हेतु सिंचाई विभाग नैनीताल को जिला प्रशासन की ओर से उत्तरदायी विभाग नामित करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड नैनीताल को नोडल अधिकारी नामित किया गया।

बदरीनाथ-सीएम योगी और त्रिवेन्द्र ने किये बदरीनाथ के दर्शन, ऐसे थे सुरक्षा के इंतजाम

जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रणाली के सुचारू संचालन एंव अन्तर्विभागीय समन्वय के लिए कोर समिति का गठन किया गया है। जिसमें प्रतिनिधि जिला प्रशासन, अधिशासी अभियंता सिचांई खण्ड नैनीताल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान नैनीताल, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नैनीताल, आपदा प्रबंधन अधिकारी, प्रतिनिधि यूएनडीपी होगें। कोर कमेटी सदस्यों का रियल टाइम मोबाइल ऐप में डाटा एंट्री, पानी के गुणवत्ता की मॉनिटरिंग, सिटी प्लान, समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण, पानी की गुणवत्ता पर निगरानी रखते हुए समय-समय पर सफाई, जल निकासी, मरम्मत कराने का दायित्व होगा। साथ ही निर्धारित समयानुसार कोर कमेटी की बैठक व जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक कराना भी सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी अनुराग आर्य, अधिशासी अभियंता सिंचाई हरीश चन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विनीत कुरील, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एके वर्मा, आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार आदि मौजूद थे।