देहरादून- उत्तराखंड में आज हुआ कोरोना ब्लास्ट, सामने आये इतने मामले, इनतो ने गवाई जान
उत्तराखंड में कोरोना के आज 791 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना का आंकड़ा 103602 पहुंच गया है। इधर राहत की बात है कि आज 315 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वही 17788 कोरोना रिपोर्टों का स्वास्थ्य विभाग को अभी इंतजार है। किस जिले में मिले कितने मामले मंगलवार स्वास्थ्य
Tue, 6 Apr 2021
| 
उत्तराखंड में कोरोना के आज 791 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना का आंकड़ा 103602 पहुंच गया है। इधर राहत की बात है कि आज 315 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वही 17788 कोरोना रिपोर्टों का स्वास्थ्य विभाग को अभी इंतजार है।

किस जिले में मिले कितने मामले
मंगलवार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 791 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 303 ,हरिद्वार से 185, नैनीताल जिले से 107, उधमसिंह नगर से 41 ,पौडी से 1 , टिहरी से 75, चंपावत से 2, पिथौरागढ़ से 45 ,अल्मोड़ा से 6, बागेश्वर से 11, चमोली से 3, रुद्रप्रयाग से 5 ,उत्तरकाशी से 7 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 7 मरीजों की मौत हुई।