सितारगंज- सरकार के इस फैसले से ऐसे आत्मनिर्भर बनेगा देश, उत्तराखंड निभाएगा अहम भूमिका

उत्तराखंड में खिलौने और घरेलू उपयोग के प्लास्टिक सामान के उत्पादन को केंद्र की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 3 करोड़ की पहली किस्त भी जारी की जा चुकी है। उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में प्रदेश का पहला प्लास्टिक पार्क तैयार किया जा रहा है। सरकार ने प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान को
 | 
सितारगंज- सरकार के इस फैसले से ऐसे आत्मनिर्भर बनेगा देश, उत्तराखंड निभाएगा अहम भूमिका

उत्तराखंड में खिलौने और घरेलू उपयोग के प्लास्टिक सामान के उत्पादन को केंद्र की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 3 करोड़ की पहली किस्त भी जारी की जा चुकी है। उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में प्रदेश का पहला प्लास्टिक पार्क तैयार किया जा रहा है। सरकार ने प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान को इसकी इजाजत दी गई है। इस पार्क के डिजाइन व अवस्थापना विकास के लिए भी इसी संस्थान को नोडल विभाग बनाया गया है।

सितारगंज- सरकार के इस फैसले से ऐसे आत्मनिर्भर बनेगा देश, उत्तराखंड निभाएगा अहम भूमिका

40 एकड़ भूमि चयनित

पार्क में प्लास्टिक के विभिन्न प्रकार के खिलौने, आटोमोबाइल, टेली कम्युनिकेशन, घरेलू उपयोग में आने वाले सामान का निर्माण करने वाले उद्योगों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। यहां उद्योगों को सामान की डिजाइनिंग, टेस्टिंग की सुविधा भी मिलेगी। इस पार्क के लिए 40 एकड़ भूमि चयनित की गई है। जिसमें सड़क, बिजली, पानी, ग्रीन जोन को छोड़ कर बाकी 75 प्रतिशत जमीन उद्योगों को दी जाएगी। छोटे निवेशकों के लिए भी एक हजार वर्गमीटर के प्लांट बनाए जाएंगे। वही सरकार के इस फैसले से स्थानियों को रोजगार भी मिलेगा।