नैनीताल- लोअर मॉल रोड के टुटे हिस्से का जल्द होगा ट्रीटमेंट, पूरा हुआ निरीक्षण

सरोवर नगरी की शान मॉल रोड का एक हिस्सा को लंबे समय से राम भरोसे टिके हुए है। बिते वर्ष लोअर मॉल रोड का एक हिस्सा झील में समा गया था। जिससे मॉलरोड में काफी समय तक आवाजाही प्रभावित रही। जिसके कुछ दिनों बाद उसे जैसे तैसे बना दिया गया। लेकिन इस वर्ष मानसून के
 | 
नैनीताल- लोअर मॉल रोड के टुटे हिस्से का जल्द होगा ट्रीटमेंट, पूरा हुआ निरीक्षण

सरोवर नगरी की शान मॉल रोड का एक हिस्सा को लंबे समय से राम भरोसे टिके हुए है। बिते वर्ष लोअर मॉल रोड का एक हिस्सा झील में समा गया था। जिससे मॉलरोड में काफी समय तक आवाजाही प्रभावित रही। जिसके कुछ दिनों बाद उसे जैसे तैसे बना दिया गया। लेकिन इस वर्ष मानसून के साथ ही रोड को दोबारा मरम्मत की जरुरत है।

नैनीताल- लोअर मॉल रोड के टुटे हिस्से का जल्द होगा ट्रीटमेंट, पूरा हुआ निरीक्षण

रोड के टूटे हिस्से के शार्ट ट्रीटमेंट को शासन से मंजूरी मिलने के साथ ही लोनिवि ने सड़क के स्थायी ट्रीटमेंट के लिए भी कवायद शुरू कर दी है। सोमवार को लोनिवि और भूवैज्ञानिकों की टीम ने अपर और लोवर मालरोड का निरीक्षण किया। इस दौरान भू वैज्ञानिकों कई अहम निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

190 मीटर हिस्से का होगा स्थायी उपचार

भूगर्भ वैज्ञानिक डीएस कोटलिया ने बताया कि सड़क के स्थायी उपचार के लिए शेर का डांडा पहाड़ी का वैज्ञानिक सर्वे कराया जाना बहुत अहम है। सर्वे करने के साथ ही इस क्षेत्र में गिरने वाले नालों को डायवर्ट करने और सड़क पर वाहनों का दबाव कम करना होगा। लोनिवि के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि सड़क के 190

नैनीताल- लोअर मॉल रोड के टुटे हिस्से का जल्द होगा ट्रीटमेंट, पूरा हुआ निरीक्षण

मीटर हिस्से का स्थायी उपचार किया जाना है। जिसका प्रस्ताव बनाने के लिए विशेषज्ञों को हायर कर कमेटी गठित की जानी है। कमेटी द्वारा ट्रीटमेंट प्लान तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। जिसके आधार पर ही रोड को स्थायी ट्रीटमेंट दिया जाएगा। इस दौरान सहायक भू वैज्ञानिक प्रिया जोशी, कनिष्ठ अभियंता महेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।