देहरादून- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री के कड़े निर्देश, इस दिन जारी होगी डेटशीट

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री ने कड़े निर्देश जारी किये है, आनुमान लगाया जा रहा है कि इसके बाद सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं से भी पहले उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षायें करा दी जाएंगी। इसको लेकर तैयारी भी जारी है। जानकारी मुताबिक शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने शिक्षा सचिव को निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा
 | 
देहरादून- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री के कड़े निर्देश, इस दिन जारी होगी डेटशीट

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री ने कड़े निर्देश जारी किये है, आनुमान लगाया जा रहा है कि इसके बाद सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं से भी पहले उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षायें करा दी जाएंगी। इसको लेकर तैयारी भी जारी है। जानकारी मुताबिक शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने शिक्षा सचिव को निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि एक-दो दिन के अंदर ही डेटशीट भी जारी कर दी जाएगी। इस बार परीक्षा की कॉपियों की जांच भी जल्दी शुरू हो जाएगी क्योंकि पहले ही परीक्षा बहुत पीछे जा चुकी हैं।

दो दिन में जारी होगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की डेटशीट

बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के कारण स्टूडेंट्स को परीक्षा और उसके बाद अगली कक्षा में प्रवेश लेने का इंतजार लंबे समय है। इन सभी बातों को नजर में रखकर शिक्षा मंत्री ने जल्द परीक्षा आयोजित कराने के लिए निर्देश दिये है।

देहरादून- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री के कड़े निर्देश, इस दिन जारी होगी डेटशीट

उन्होंने कहा कि बोर्ड एग्जाम करवाने के लिए दो दिन में डेटशीट जारी कर दी जाएगी। बता दें कि सीबीएई बचे हुए पेपरों की परीक्षा एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच कराएगा। हालांकि जहां उत्तराखंड सरकार ने परीक्षा जल्दी कराने की घोषणा की है, वहीं कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने के कारण परीक्षाओं को रद्द भी कर दिया है।