COVID-19: कोरोना संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए एमएनएनआईटी ने बनाया ये अनोखा एप, उपयोग में लाने के लिए प्रशासन से चल रही है बात

प्रयागराज: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) इलाहाबाद ने एक अनोखा मोबाइल एप (Mobile App) बनाया है। इस एप की मदद से संदिग्ध कोरोना मरीजों (Suspected Corona Patients) की आसानी से पहचान की जा सकेगी। इस एप का नाम अमृत (Amrit) रखा गया है। इस एप का इस्तेमाल क्लीनिंग, नर्सिंग होम एवं दवा की दुकानों
 | 
COVID-19: कोरोना संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए एमएनएनआईटी ने बनाया ये अनोखा एप, उपयोग में लाने के लिए प्रशासन से चल रही है बात

प्रयागराज: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) इलाहाबाद ने एक अनोखा मोबाइल एप (Mobile App) बनाया है। इस एप की मदद से संदिग्ध कोरोना मरीजों (Suspected Corona Patients) की आसानी से पहचान की जा सकेगी। इस एप का नाम अमृत (Amrit) रखा गया है।
COVID-19: कोरोना संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए एमएनएनआईटी ने बनाया ये अनोखा एप, उपयोग में लाने के लिए प्रशासन से चल रही है बातइस एप का इस्तेमाल क्लीनिंग, नर्सिंग होम एवं दवा की दुकानों पर किया जाएगा। और सर्दी, जुखाम, खांसी या सांस की समस्या वाले मरीजों की सूचना सिर्फ एक क्लिक से ही कंट्रोल रूम (Control Room) में पहुंच जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर मरीजों की कोरोना‌ जांच कराई जाएगी। इस एप के लिए आईपीएल फाइनल कर दिया गया है। संस्थान के निर्देशक प्रो. राजीव त्रिपाठी ने बताया है कि अमृत एप के उपयोग में लाने के लिए जिला प्रशासन (Administration) प्रयागराज से बात चल रही है।