



रामनगर- न्यूज टुडे नेटवर्क: देवभूमि की पावन वादियाँ एक बार फिर शर्मसार हुई हैं। रामनगर के डंगवाल टॉवर में स्थित सिटी होटल में पुलिस ने सैक्स रैकेट को पकड़ा है। आज सुबह जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली कि सिटी होटल में सैक्स रैकेट चल रहा है तो एसएसआई राहुल राठी, एसआई गगनदीप, एसआई प्रमोद यादव, एसआई रोहताश सागर , एसआई सिमरन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिटी होटल में दबिश दी । अचानक पुलिस को देखकर होटल में भगदड़ मच गई। जैसे ही पुलिस ने होटल का कमरा खोला तो वहाँ का माहौल देखकर पुलिस के भी होश उड़ गये। पुलिस को कमरे से आपत्तिजनक सामान और 5 लड़कों के संग 5 लड़कियाँ भी मिली।

पुलिस को देखते ही सभी के चेहरों की हवाईयाँ उड़ गई। बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने इसी सिटी होटल में जुए के कारोबार का भंडाफोड़ किया था। बताया जा रहा है कि सिटी होटल के मालिक द्वारा यह होटल ठेके पर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस सभी लड़के – लड़कियों को दबोचते हुए कोतवाली ले आई है। जहाँ पूछताछ की जा रही है।

