हल्द्वानी- मेयर पद चल रहा रोचक मुकाबला, जानिये कौन मेयर प्रत्याशी है अब तक सबसे आगे

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क- निकाय चुनाव में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। सबसे बड़ा दंगल हल्द्वानी के मेयर पद के लिए है। जिसमें भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है। वही दूसरी ओर 12 वार्डो के परिणाम सामने आ चुके है। अभी गणना जारी है। हल्द्वानी में मेयर
 | 
हल्द्वानी- मेयर पद चल रहा रोचक मुकाबला, जानिये कौन मेयर प्रत्याशी है अब तक सबसे आगे

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क- निकाय चुनाव में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। सबसे बड़ा दंगल हल्द्वानी के मेयर पद के लिए है। जिसमें भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है। वही दूसरी ओर 12 वार्डो के परिणाम सामने आ चुके है। अभी गणना जारी है। हल्द्वानी में मेयर पद के प्रत्याशी 3756 वोटों से भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी जोगेन्द्र रौतेला आगे चल रहे है। बता दे कि हल्द्वानी, लालकुआं व कालाढूंगी नगर निकायों की मतगणना का काम एमबी इंटर कॉलेज में शुरू हो चुका है। इसके साथ ही परिणाम भी आने शुरू हो गये है। अभी तक तक आए परिणामों के मुताबिक वार्ड और सदस्‍य सीट में निर्दलीय का दबदबा नजर आ रहा है।

बने रहे न्यूज टुडे नेटवर्क के साथ हर पल की अपडेट के लिए-

अभी तक कुल मत पड़े-

भाजपा मेयर प्रत्याशी- जोगेन्द्र रौतेला-24336
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी- सुमित हृदयेश-33089
सपा मेयर प्रत्याशी- शोएब अहमद-8104
बसपा मेयर प्रत्याशी- शिव गणेश-
उकं्राद मेयर प्रत्याशी- सुशील उनियाल-
आप मेयर प्रत्याशी- गीता बल्यूटिया-
निर्दलीय मेयर प्रत्याशी- अनिल कुमार-
निर्दलीय मेयर प्रत्याशी- रूपेद्र नागर-
निर्दलीय मेयर प्रत्याशी- एलएम डालाकोटी-