



[न्यूज टुडे नेटवर्क]. इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2018 शुरू होने वाला है. ये वो मौका होता है जब क्रिकेट फैन्स से लेकर खिलाड़ी में तक उत्साह फूट-फूट कर भरा होता है. सब अपनी-अपनी टीम और अपने पसंदीदा क्रिकेटर को फुल सपोर्ट करते हैं. स्पॉन्सर्स और ऑर्गेनाइजर्स भी फुल जोश में होते हैं.
क्रिकेट लवर्स के लिए IPL एक त्यौहार की तरह होता है. जो एकदम आता है और खुशियां बांट कर विदा लेता है. अब चूंकि इस दौरान खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं होता तो कई बार कैमरे में ऐसे पल कैद हो जाते हैं जो काफी उत्साह भरे होते हैं. और उन्हें फोटोग्राफर्स अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं.
आज हम आपको ऐसी ही कुछ फोटोज दिखाएंगे जिनको देखकर आपको भी मजा आएगा.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी शेन वार्न, पत्नी लिज हर्ले को किस करते हुए कई बार कैमरे में कैद हुए.
2010 के IPL में यह तस्वीर खूब वायरल हुई. जब दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या ने सार्वजनिक रूप से कुछ ऐसा किया.
बेटा तो बेटा बाप उसे भी बड़ा विजय माल्या भी कुछ कम नहीं हैं. विजय माल्या के किस और हग के फोटोज से तो गूगल भरा पड़ा है.
विजय माल्या और नेहा धूपिया के ये फोटो सीजनभर चर्चा में बनी रही. वैसे भी माल्या खाते-पीते खानदान का है हैं. वो बात अलग है कि फिलहाल, देश का बहुत सारा पैसा डकार कर सात समंदर पार बैठे हैं.
ये हैं प्रीति जिंटा और सिक्सर किंग युवराज सिंह.
ये खूबसुरत सी फोटो है शिखर धवन और उनकी पत्नी की…
यह भी पढ़े- क्या वाकई! यूपी के चंदौली जिले में एक मंत्री के फार्म हाउस में एलियन पाया गया
यह भी पढ़े- एक्ट्रेस माहिरा खान का ‘वल्गर वीडियो’ सोशल मीडिया में लीक, हुई ट्रोल
यह भी पढ़े- सनी लियोनी और उनका ब्वॉयफ्रेंड आपत्तिजनक हालत में थे और उनके पिता ने देख लिया