हल्द्वानी- पूनम पांडेय हत्याकांड से सीबीआई आज उठाएगी सस्पेंस का पर्दा, ऐसे होंगे कातिल बेनकाब

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर के चर्चित पूनम हत्याकांड में सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई ने हत्या से जुड़े तथ्यों की जांच शुरू कर दी है। जिसके लिए बीते रोज सीबीआई टीम गोरापड़ाव स्थित घटना स्थल पहुंची। जहां टीम द्वारा घर का बारिकी से निरीक्षण किया गया। बता दें मामले में आज रुद्रपुर में
 | 
हल्द्वानी- पूनम पांडेय हत्याकांड से सीबीआई आज उठाएगी सस्पेंस का पर्दा, ऐसे होंगे कातिल बेनकाब

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर के चर्चित पूनम हत्याकांड में सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई ने हत्या से जुड़े तथ्यों की जांच शुरू कर दी है। जिसके लिए बीते रोज सीबीआई टीम गोरापड़ाव स्थित घटना स्थल पहुंची। जहां टीम द्वारा घर का बारिकी से निरीक्षण किया गया। बता दें मामले में आज रुद्रपुर में सीबीआई द्वारा हत्याकांड से जुड़े तीन लोगो का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। जिसमें पूनम की बेटी भी शामिल है। वही कहा जा रहा है कि नार्को टेस्ट के बाद हत्याकांड की उलझी कड़ी को सुलझाया जा सकेगा। जानकारी मुताबिक बुधवार को सीबीआई द्वारा मामले से जुड़े तीनों लोगों से 25 सवालों के जवाब पूछे गए है। जिसके बाद आज दोबारा इनका नार्को टेस्ट होगा।

हल्द्वानी- पूनम पांडेय हत्याकांड से सीबीआई आज उठाएगी सस्पेंस का पर्दा, ऐसे होंगे कातिल बेनकाब

हत्या का होगा खुलासा

ज्ञात हों वर्ष 2018 में 27 अगस्त की रात को हल्द्वानी के मंडी चौकी क्षेत्र के गोरापड़ाव स्थित एक घर में पूनम और उसकी बेटी पर अज्ञात लोगो द्वारा धारदार हत्यार से हमला कर दिया गया था। जिसमें ट्रांसपोर्टर लक्ष्मी दत्त पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय की मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा जल्द करने की बात कही गई थी। जबकि पूर्ण खुलासे के लिए पुलिस ने जांच जारी होने की बात कही थी। लेकिन घटना के 157 दिन बाद भी पुलिस कातिलों तक नहीं पहुंच सकी है। जिसके बाद खुलासे को लेकर अब जांच सीबीआई के हाथों सौपी गई है।