हल्द्वानी- डीपीएस 10वीं के छात्रों का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत, मीमांसा भट्ट रही DPS लामाचौड़ टॉपर

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: सीबीएसई दसवीं रिजल्ट में डीपीएस हल्द्वानी लामाचौड़ के 33 प्रतिशत छात्रों ने पहली बार 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर पूरे नगर में नाम कमाया है। 2019 में डीपीएस का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की होनहार छात्रा मीमांसा भट्ट ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर, प्रथम
 | 
हल्द्वानी- डीपीएस 10वीं के छात्रों का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत, मीमांसा भट्ट रही DPS लामाचौड़ टॉपर

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: सीबीएसई दसवीं रिजल्ट में डीपीएस हल्द्वानी लामाचौड़ के 33 प्रतिशत छात्रों ने पहली बार 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर पूरे नगर में नाम कमाया है। 2019 में डीपीएस का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की होनहार छात्रा मीमांसा भट्ट ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर, प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर गार्गी पांडे, दक्षिका तिवारी, एवं तमन्ना भंडारी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं तीसरे स्थान के रूप में दीक्षा पंत, दीपक बिष्ट, दामिनी तिवारी एवं सलीना बेरी 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

हल्द्वानी- डीपीएस 10वीं के छात्रों का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत, मीमांसा भट्ट रही DPS लामाचौड़ टॉपर

बता दें कि विद्यालय के प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 33% विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस खास मौके पर विद्यालय के निदेशक तुषार उपाध्याय, प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रदान कीं।